Uttarakhand Roadways BS4 Buses: उत्तराखंड के bs4 श्रेणी की बसों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां…..
Uttarakhand Roadways BS4 Buses : उत्तराखंड परिवहन निगम की bs4 श्रेणी की बसों को एक बार फिर से दिल्ली रूट पर प्रतिबंधित किया गया है। दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए इस कदम के तहत bs4 मॉडल की डीजल बसों का राजधानी में वर्जित होने का सीधा असर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवाओं पर पड़ा है जो दिल्ली के लिए नियमित रूप से संचालित होती थी। इतना ही नहीं बल्कि bs4 की बसो पर रोक लगने के कारण अब यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी होगी।
बता दें दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ग्रैप 2 के नियमों में बदलाव के बाद BS4 मॉडल की पुरानी बसों पर रोक लगा दी है जिसके चलते अब दिल्ली रूट पर सिर्फ bs6 सीएनजी या इलेक्ट्रिक बस ही दिल्ली जा सकेंगी। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की चार साधारण बसों के दिल्ली परिवहन विभाग व पुलिस ने चालान कर दिये थे जिसके बाद सभी पुरानी बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर रोक दिया गया था। ऐसे में 10 दिन बाद फिर से उत्तराखंड परिवहन निगम को झटका लगा है जिसकी वजह से 160 डीजल बसे दिल्ली में प्रतिबंधित हो गई है। हालांकि कार्बन उत्सर्जन कम होने के कारण अभी bs4 वोल्वो बसों को नही रोका गया है। bs4 श्रेणी की बसो का दिल्ली में प्रतिबंधित होना यात्रियों की समस्याओं को बढ़ा रहा है। जिससे यात्रियों को अत्यधिक असुविधा झेलनी पड़ रही है।