Uttarakhand News: उत्तराखंड के स्कूलों में जुड़ा एक नया विषय, विद्यालयी शिक्षा में बड़ा बदलाव
गणित हुआ अनिवार्य विषय:(Math compulsory subject Uttarakhand school education)
स्कूल शिक्षा के तहत 9 वीं व दसवीं में गणित विषय को अनिवार्य रूप से रखा गया है लेकिन इसका मूल्यांकन सामान्य और उच्च स्तर पर किया जाएगा। जो छात्र गणित का सामान्य अध्ययन करना चाहते हैं उनका मूल्यांकन सामान्य स्तर पर किया जाएगा ताकि गणित में कम रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को गणित का बोझ अधिक न लगे। इसके अलावा नौवीं व 10वीं कक्षा में 10 विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य, अंतर विषयक क्षेत्र की शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा शामिल किए गए हैं। जबकि 11वीं व 12वीं कक्षा में उत्तराखंड बोर्ड की ओर से वर्तमान में संचालित सभी विषयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप नए विषय समूह के अनुरूप अध्ययन का विकल्प यथावत रखा गया है ।
व्यवसायिक शिक्षा पर दिया जा रहा जोर: (Vocational education Uttarakhand school)
इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय व्यवसाययों की संभावना को देखते हुए पाठ्यक्रम में मशरूम उत्पादन डेरी, कुकुट पालन, हेरिटेज टूर गाइड, ब्यूटी थेरेपिस्ट, मृदा एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला सहायक, बागवानी, फूलों की खेती, भेड़-बकरी पालन, बेकरी आदि को शामिल किया गया है । हालांकि तय प्रक्रिया के अनुसार अभी राज्य सरकार से विभिन्न कक्षाओं के लिए तैयार पाठ्यक्रमों की अंतिम सहमति मिलना बाकी है। जिसके आधार पर ही तय किया जा सकेगा कि कौन से अनिवार्य विषय पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे। बताते चलें विभिन्न कक्षाओं के लिए इन पाठ्यक्रमों का चयन छात्रों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए किया गया है जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : CM धामी ने कराया विवाह का पंजीकरण आप भी जल्द करें नहीं तो होगा जुर्माना