Uttarakhand Marriage Registration process: : सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कराया विवाह का पंजीकरण…..
Uttarakhand Marriage Registration process: उत्तराखंड मे यूसीसी लागू हो चुका है जिसके तहत विवाह से संबंधित तमाम नियम कानूनों को बदला गया है जिसके तहत 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाहित लोगों को पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाना होगा। दरअसल जो लोग पहले इसका पंजीकरण करवा चुके हैं उन्हें दोबारा पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं होगी लेकिन जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें 6 महीने के भीतर पंजीकरण करवाना होगा। इसी बीच UCC पोर्टल पर सबसे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विवाह का पंजीकरण कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। आपको बता दें कि जो पंजीकरण नहीं करेंगे उनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा इतना ही नहीं बल्कि गलत तथ्य देने वालों पर ₹25000 का जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: अनिवार्य रूप से करवाना होगा शादी का पंजीकरण नहीं तो लगेगा जुर्माना जानें प्रकिया.
Uttarakhand UCC CM Dhami Marriage Registration: बता दें बीते 27 जनवरी को उत्तराखंड में UCC लागू हो चुका है जिसके चलते सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत तौर पर समान नागरिक संहिता की अधिसूचना का अनावरण कर UCC पोर्टल ucc. Uk. Gov. In का शुभारंभ किया तथा UCC नियमावली बुकलेट का विमोचन किया। जिसके तहत UCC पोर्टल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले अपने विवाह का पंजीकरण कराया जिसका प्रमाण पत्र मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उन्हें सौंपा । इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ने UCC के तहत सर्वप्रथम पंजीकरण करवाने वाले पांच आवेदकों को भी उनके प्रमाण पत्र प्रदान किये । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेष कमेटी ने 2.35 लाख लोगों से संपर्क साधा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनमानस को ध्यान में रखते हुए पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि कोई भी नागरिक बिना किसी कठिनाई के अपना पंजीकरण कर शीघ्र प्रमाण पत्र प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UCC Rules: उत्तराखंड में हलाला पर लगी रोक शादी समेत बदले कई नियम….