Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Sapna Negi of chamoli dehradun uttrakhand AIIMS INI CET Exam result 2024

उत्तराखण्ड

चमोली

चमोली की सपना नेगी ने उत्तीर्ण की एम्स परीक्षा, देश में 9वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान

Sapna Negi AIIMS Exam: मूल रूप से राज्य के चमोली जिले की रहने वाली है डॉक्टर सपना, वर्तमान में देहरादून में रहता है परिवार, 99.9 परसेंटाइल के साथ देश भर में हासिल की नौवीं रैंक….

Sapna Negi AIIMS Exam
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता की ऊंची उड़ान भरने वाली राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली द्वारा आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) में 99.9 परसेंटाइल हासिल कर न सिर्फ समूचे देश में 9वीं रैंक हासिल की है बल्कि अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले की रहने वाली डाक्टर सपना नेगी की, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है। सपना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की दो सगी बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत भारतीय जूनियर अंदर-19 बैडमिंटन टीम में चयनित

AIIMS RESULT 2024 प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले की रहने वाली डाक्टर सपना नेगी ने एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। बता दें कि वर्तमान में सपना का परिवार राजधानी देहरादून के मेहूंवाला के कैलाशपुर में रहता है। उनके पिता करन सिंह नेगी भारतीय सेना से आननरी कैप्टन पर सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी मां सुनीता देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही सपना ने दून मेडिकल कॉलेज से हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट इयर, सेकेंड इयर एवं थर्ड इयर में अपने बैच में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कालेज टापर बनने का मुकाम हासिल किया था जबकि फाइनल इयर के परीक्षा परिणामों में उन्हें पूरे कालेज में दूसरा स्थान मिला था। अब एम्स दिल्ली द्वारा बीते रोज घोषित हुए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) के परिणामों में उन्हें 99.9 परसेंटाइल के साथ देश भर में नौवीं रैंक हासिल हुई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के तृतीय वर्ष से ही उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थी। वह रेडियोलॉजी या मेडिसिन विभाग में दाखिला पाना चाहती है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की अंकिता ने हासिल किया IIT बॉम्बे से बड़ा मुकाम बढ़ाया परिजनों का मान…

क्या होता है इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी):-

AIIMS INI CET EXAM RESULT 2024
आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी), देश भर के प्रतिष्ठित एम्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों- एमडी, एम‌एस, डीएम, एमसीएच एवं एमडीएच में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा है। जिसका आयोजन प्रतिवर्ष अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली द्वारा किया जाता है। बताते चलें कि इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही देश के आठ एम्स, जेआईपीएम‌ईआर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहांस बेंगलुरु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता है। बताया गया है कि इस वर्ष इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई को किया गया था। अब अगले माह जून में काउंसलिंग के पश्चात जुलाई माह में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के वैभव बने अधिशासी अधिकारी, कंपनी में नौकरी करते हुए हासिल की सफलता

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN


UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder: Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top