बधाई: अल्मोड़ा के वैभव बने अधिशासी अधिकारी, कंपनी में नौकरी करते हुए हासिल की सफलता
By
Vaibhav Kandpal almora EO result: अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणामों में सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रदेश टापर बने वैभव, इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में भी मेरिट सूची में बनाई थी जगह….
Vaibhav Kandpal almora EO result
उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का डंका बजा रहे हैं। बीते रोज उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग घोषित हुए अधिशासी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के कई होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अधिशासी अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणामों में सर्वोच्च अंक हासिल कर टापर बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के जाखनदेवी क्षेत्र के रहने वाले वैभव कांडपाल की, जो अधिशासी अधिकारी बन गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने यह सफलता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हुए हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अधिशासी अधिकारी, कर निरीक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित, वैभव कांडपाल बने टापर
UKPSC EO RESULT 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के जाखनदेवी निवासी वैभव कांडपाल ने अधिशासी अधिकारी परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा चम्पावत जिले के सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट से प्राप्त करने वाले वैभव ने विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे वैभव ने उत्तराखण्ड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में प्रदेश की वरीयता सूची में भी स्थान हासिल कर अपने परिजनों के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर से 2017 में इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बी.टेक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं। बताते चलें कि वैभव के पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल जहां कुमाऊं मंडल विकास निगम में प्रबंधक रहे हैं वहीं उनकी मां लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। वैभव ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व चाचा गिरजा कांडपाल को दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: यूकेपीएससी ने घोषित किया पीसीएस जे का रिजल्ट, विशाल ठाकुर बने टॉपर