Connect with us
Uttarakhand news: Saurav Maithani wedding Trupta kukreti wife marriage Triyuginarayan temple
Image : social media ( Saurav Maithani wedding Trupta)

UTTARAKHAND MARRIAGE

उत्तराखंड युवा गायक सौरव मैठाणी और तृप्ता त्रियुगीनारायण मंदिर में बंधे वैवाहिक जीवन में

Saurav Maithani wedding Trupta : वैवाहिक बंधन में बंधे लोक गायक सौरभ मैठानी और तृप्ता कुकरेती, त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे..
Saurav Maithani wedding Trupta : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी ने अपनी जीवन संगिनी तृप्ता कुकरेती संग त्रियुगीनारायण मंदिर मे बीते 5 मार्च को सात फेरे लेते हुए विवाह की पारंपरिक रस्मों को निभाया है । बताते चलें सौरभ और तृप्ता के विवाह मे शामिल होने के लिए 40 से अधिक रिश्तेदार पहुंचे थे। जिन्होंने सौरभ और तृप्ता को वैवाहिक बंधन में बंधने के पश्चात ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया। आपको जानकारी देते चलें सौरभ मैठानी की जीवन संगिनी तृप्ता राजधानी देहरादून में संगीत व नृत्य की शिक्षिका है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड सुप्रसिद्ध युवा गायक सौरभ मैठाणी त्रियुगीनारायण में लेंगे तृप्ता के साथ सात फेरे

बता दें रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के भरदार पट्टी के क्वीलाखाल के रहने वाले प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी बीते 5 मार्च को रुद्रप्रयाग जिले के शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण मंदिर के पौराणिक वेदी मंडप को साक्षी मानते हुए पौड़ी जिले के द्वारीखाल के बरसूडी गांव की निवासी तृप्ता कुकरेती के संग सात फेरे लेते हुए वैवाहिक बंधन में बंध गए है । दरअसल इस अवसर पर दोनों पक्षों के 40 से अधिक लोग उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर बीते बुधवार को सौरभ और तृप्ता की हल्दी हाथ की परंपराओं को बखूबी से निभाया गया। इसके बाद पूर्वाह 11:00 बजे मंदिर परिसर के अलग-अलग जगहों पर दोनों का मंगल स्नान कार्यक्रम किया गया जहां पर महिलाओं ने मांगल गीत भी गाए। इसके बाद वैदिक विवाह परंपरा के तहत सभी परंपराओं के निर्वहन के बाद दोपहर बाद अखंड ज्योति के समक्ष दोनों ने सात फेरे लिए और विवाह की अन्य रस्मे पूरी की । वहीं बीते बुधवार की शाम बारात दुल्हन को लेकर अपने गांव के लिए विदा हुई। बताते चले इससे पूर्व बीते मंगलवार को मेहंदी की रस्में निभाई गई।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND MARRIAGE

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!