Uttarakhand land sale fraud: देहरादून में एसडीएम पटवारी और राजस्व कर्मियों ने बेच डाली सरकारी जमीन, मुकदमा दर्ज
Uttarakhand land sale fraud : उत्तराखंड में फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला देहरादून जिले से सामने आ रहा है जहां पर सरकारी जमीन को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक समिति को बेचने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन को असली मालिक पहले ही बेच चुका था तथा आरोपी ने उनके दस्तावेज के जरिए फर्जीवाड़ा किया जिसके तहत एसडीएम विकासनगर तहसील के तत्कालीन कोर्ट के कर्मचारियों और पटवारी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चरम पर भ्रष्टाचार, अब वरिष्ठ सहायक रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वत लेते..
Uttarakhand govt land sale बता दें देहरादून के थाना प्रेमनगर के अंतर्गत झाझरा में सरकारी जमीन को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक सोसाइटी को बेचने का आरोप लगा है। दरअसल उक्त जमीन को असली मालिक पहले ही भेज चुका था तथा आरोपी ने उनके दस्तावेज के जरिए फर्जीवाड़ा किया है। स्टाफ एवं निबंधन विभाग की एसआईटी मे नामित अधिकारी अरुण प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि मोहिनी रोड निवासी अमरजीत ने झाझर में अपनी 1.5930 हेक्टेयर भूमि को वर्ष 2002 में तीन लोगों को बेच दिया था इसके बाद इस जमीन के दस्तावेज के जरिए दिसंबर 2004 में 0.9110 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री एक संस्था के नाम की गई थी इस बार रजिस्ट्री करने के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा दे दिया गया था। जिसमें सरकारी अभिलेखों में धोखाधड़ी की गई है जिसका खुलासा एसआईटी की रिपोर्ट मे किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड राशन घोटाला: DM को गुमराह कर DSO ने राशन विक्रेताओं को दिलाई क्लीन चिट
dehradun land sale news इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमरजीत ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया है साथ ही रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अभिलेखों में जानबूझकर देरी से जमीन की पहली बिक्री का रिकॉर्ड चढ़ाया गया है जिसमें उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अमरजीत के साथ ही एसडीएम विकासनगर तहसील कोर्ट के तत्कालीन कर्मचारी और पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।