कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड एसडीआरएफ द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सेनानायक तृप्ति भट्ट (Tripti Bhatt) को मिला साल 2020 का स्कॉच अवार्ड (Scotch Award):-
कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है। आज हम आपको एसडीआरएफ में तैनात महिला अधिकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान जहां सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया वहीं अब राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड हासिल कर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की कमांडेंट तृप्ति भट्ट (Tripti Bhatt)की, जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए साल 2020 का स्कॉच अवार्ड(Scotch Award) प्रदान किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर तृप्ति को इस अवार्ड के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, इसके लिए उन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया जबकि अवार्ड का गोल्ड मेडल आंध्र प्रदेश के डीजीपी को दिया गया है। तृप्ति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे एसडीआरएफ उत्तराखण्ड सहित पुलिस विभाग में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड वन विभाग की नई प्रमुख मुख्य वन संरक्षक बनी आईएफएस रंजना काला, आदेश हुआ जारी..
साल 2019 में एसडीआरएफ की कमांडेंट बनने वाली तृप्ति इससे पूर्व संभाल चुकी है देहरादून, हरिद्वार, चमोली आदि जिलों की जिम्मेदारी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली एवं वर्तमान में एसडीआरएफ उत्तराखण्ड की सेनानायक(कमांडेंट) तृप्ति भट्ट को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है। तृप्ति इससे पूर्व देहरादून, हरिद्वार जैसे बड़े जिलों की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है। बता दें कि चमोली जिले की एसपी रह चुकी तृप्ति भट्ट को वर्ष 2019 के शुरुआती महीनों में एसडीआरएफ के कमांडेंट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। 2013 बेच की आईपीएस अधिकारी तृप्ति ने न केवल उस जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतरीन ढंग से किया बल्कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए डिजिटल सेमिनार में उन्होंने अपने संबोधन में लाकडाउन के दौरान एसडीआरएफ उत्तराखंड द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए खूब वाहवाही भी बटोरी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन और अनॅलाक प्रक्रिया के दौरान उत्तराखंड एसडीआरएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, एसडीआरएफ ने न केवल छह लाख से अधिक प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि 70 हजार से अधिक स्टेक होल्डर्स को प्रशिक्षण और कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी भी दी। कोरोना महामारी के दौरान एसडीआरएफ उत्तराखण्ड द्वारा किए गए मानवतापूर्ण अभूतपूर्व कार्यों के लिए ही सेनानायक तृप्ति भट्ट को स्कॉच अवार्ड का सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें- परीक्षा के लिए पहाड़ से दून आए युवाओं को कहीं नहीं मिली शरण तो सीओ सुयाल ने उठाया सबका खर्चा