Shailja Kandwal Army Lieutenant: शैलजा ने पुणे स्थित AFMC (आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज) में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान पाया सेना में कमीशन, माता-पिता ने सजाए कंधों पर सितारे…
Shailja Kandwal Army Lieutenant
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र क़े बौसली गाँव की रहने वाली शैलजा कंडवाल की, जो बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे स्थित AFMC (आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज) में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की नैनसी थपलियाल बनी सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता ने सजाए कंधों पर सितारे
आपको बता दें कि अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली शैलजा कंडवाल का परिवार वर्तमान में देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला में थानों रोड पर बारूवाला चौक के पास रहता है। उनके पिता संजय कंडवाल जहां उत्तराखंड के आवास विभाग में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां रचना कंडवाल एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि शैलजा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के सीजेएम स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत वर्ष 2019 में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर आर्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे में प्रवेश लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की, जिसके उपरांत बीते दिनों आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान कमीशन हासिल कर वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई। इस दौरान वहां मौजूद उनके माता-पिता ने स्वयं बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें सेना को समर्पित किया।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की मनीषा कांडपाल बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान..