Shashank Upadhyay NEET Result: असफलताओं से हार ना मानकर शशांक ने अपने दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की शीट प्रवेश परीक्षा, हासिल किए 651 अंक….
उत्तराखंड के युवा अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का डंका बजा रहे हैं। क्षेत्र चाहे नौकरी का हो या फिर शिक्षा का यहां के युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मंगलवार को नीट का रिजल्ट घोषित होते ही उत्तराखंड के होनहार वाशिंदो ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के बागेश्वर जिले के नंदीगांव निवासी शशांक उपाध्याय की जिसने NEET परीक्षा में 651 अंक हासिल किए है। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Shashank Upadhyay NEET Result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अर्जुन रौतेला ने सीडीएस परीक्षा में हासिल की 123 वी रैंक बढ़ाया प्रदेश का मान
बता दें कि शशांक अपने गांव के पहले एमबीबीएस डॉक्टर बनेंगे। बताते चलें कि इससे पूर्व वर्ष 2022 में शशांक ने नीट की परीक्षा में 558 अंक हासिल किए थे लेकिन शशांक ने हार ना मानते हुए फिर से प्रयास किया और इस वर्ष 651 अंक हासिल किए। शशांक के पिता उमाकांत उपाध्याय शिक्षक हैं तथा माता ग्रहणी है। शशांक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। उनका कहना है कि शिक्षित परिवार से होने के कारण उन्हें परिवार से पूरा मार्गदर्शन मिलता रहा।
(Shashank Upadhyay NEET Result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में लेफ्टिनेंट बने सुमित कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती होने के बाद हासिल किया मुकाम