Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Shubhangi Pant of nainital became famous actress in Tollywood Bollywood. SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD ACTRESS

उत्तराखण्ड

नैनीताल

SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD ACTRESS: उत्तराखंड की शुभांगी पंत छा गई टॉलीवुड में…

SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD ACTRESS: एक सुप्रसिद्ध तेलगु अभिनेत्री होने के साथ ही वालीवुड फिल्मों में भी अपनी गायकी की छटा बिखेर रही है शुभांगी, कुमाऊंनी गीतों को भी दी है अपनी मधुर आवाज….

SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD ACTRESS
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात सिनेमा जगत की ही करें तो उत्तराखण्ड की अनेक बेटियों ने न केवल छोटे पर्दे के टीवी धारावाहिकों पर अपने अभिनय की चमक बिखेरी है बल्कि वालीवुड, टालीवुड की फिल्मों में भी अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो टॉलीवुड से बॉलीवुड तक न केवल अपने दमदार अभिनय से छाई हुई है बल्कि उन्होंने सुमधुर गीत संगीत के साथ ही सुंदर नृत्य से भी अपनी खास पहचान बनाई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं सरोवर नगरी नैनीताल की रहने वाली शुभांगी पंत की, जिन्होंने न सिर्फ खूबसूरती बल्कि अपने डांस, एक्टिंग और सिंगिंग से भी अपनी अलग पहचान बनाई है। सबसे खास बात तो यह है कि शुभांगी कुमाऊंनी गीत भी गाती हैं और यू-ट्यूब चैनल में उनके गाए कुछ गीत लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर ‘आज क दिनौं..मलत-मलत होली’ आदि कुमाऊंनी गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है।
(SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD ACTRESS)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नेहा छा गई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में PCO बूथ पर करती थी कभी काम…

SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD UTTARAKHAND: आपको बता दें कि शुभांगी की मां इंद्रा पंत, उनकी नानी हरि पंत, मामा कैलाश व संजय पंत तल्लीताल बाजार में रहते हैं। संजय हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। शुभांगी के पिता रजत कुमार पंत एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं। पिता की पोस्टिंग हैदराबाद में होने के कारण भले ही शुभांगी का बचपन हैदराबाद में ही अधिक बीता हो और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन भी की हों परंतु नैनीताल में ननिहाल होने के कारण उनका पहाड़ से काफी लगाव रहा। यहां तक कि अपने बचपन का काफी वक्त उन्होंने अपने नैनिहाल में ही गुजारा। वर्ष 2016 में मिस गॉर्जियस हैदराबाद कंपटीशन के दौरान शुभांगी पंत को मिस टैलेंटेड का अवार्ड मिला इसके बाद वह हैदराबाद में ही मिस परफेक्ट भी चुनी गई। जिसके बाद उन्हें तेलुगू फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। वह अब तक तरुण फ्राम तेलुगू मीडियम, फर्स्ट नाइट नेवर एंड्स, अटू, इटू कानी हद् यम थोटी आदि फिल्मों में बतौर नायिका अपनी भूमिका निभा चुकी है।
(SHUBHANGI PANT  UTTARAKHAN)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड मूल की मशहूर अदाकारा रूप दुर्गापाल ने सुनाया जब एक सुपरहिट पहाड़ी गीत..

इतना ही नहीं शुभांगी ने टेन आवर्स ऑफ़ वॉकिंग एज, अ वुमन इन हैदराबाद डॉक्यूमेंट्री और आइडिया रॉक इंडिया जैसे सीरियल में भी भूमिका निभाई है। अपने कैरियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए शुभांगी कहती हैं कि शुरू में उन्हें तेलुगु नहीं आती थी, जिस कारण वह रोमन अंग्रेजी में लिखे डायलॉग और प्रोंपटिंग के जरिये डायलॉग बोलती थी। बाद में उन्होंने तेलुगू भाषा पर पकड़ बना ली। बता दें कि शुभांगी की मां व पिता दोनों ही गायन और संगीत वादन की कला से जुड़े हैं। जिस कारण शुभांगी की भी गीत-संगीत के क्षेत्र में भी काफी मजबूत पकड़ है। तेलुगू फिल्मों में बतौर अभिनेत्री अपने अभिनय की छटा बिखेरने के बाद वह वालीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है। एक तरफ जहां उन्होंने वालीवुड फिल्म “ऐसा भी होता है” में श्रेया घोषाल के साथ गाना रिकॉर्ड किया था, वहीं दूसरी तरफ उन्हें सुनिधि चौहान जैसे बड़े गायकों के साथ अनेक लाइफ कंसर्ट में भी गीत प्रस्तुत करने का मौका मिला है। इतना ही नहीं बहुमुखी प्रतिभा की धनी शुभांगी गिटार, हारमोनियम, तबला, बांसुरी आदि में भी पारंगत है और इनके साथ कुमाऊंनी गीत भी गुनगुनाती रहती है।
(SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD UTTARAKHAND)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कौन हैं पहाड़ की सुर कोकिला विपाशा जो छाई हुई है सोशल मीडिया पर ….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top