Somansh Dangwal IPL commentary: रामनगर के सोमांश डंगवाल आईपीएल में बिखेर रहे हैं अपनी आवाज का जादू
देश में क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल शुरू हो चुका है। आईपीएल के इस सीजन में जहां मूल रूप से उत्तराखण्ड के रहने वाले कई युवा खिलाड़ी मैदान पर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं वहीं राज्य का एक नौनिहाल ऐसा भी हैं, जिसकी आवाज का जादू आईपीएल मैचों में दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के रहने वाले एवं अपनी प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके नन्हे कलाकार सोमांश डंगवाल की, जो इन दिनों आईपीएल मैच में कमेंट्री कर रहे हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से सोमांश ने एक बार फिर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।(Somansh Dangwal IPL commentary)
यह भी पढ़ें- Anuj Rawat Biography Hindi: कौन हैं उत्तराखंड के अनुज रावत जिन्होंने कर दिया IPL में कमाल अपनी ..
आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के रहने वाले नौ वर्षीय सोमांश आईपीएल में टीमों के कप्तान, खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेने के साथ ही मैदान में लाइव कमेंट्री भी कर रहे हैं । बताते चलें कि सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल जहां निवर्तमान सभासद है वहीं उनकी माता कंचन डंगवाल एक कुशल गृहिणी हैं। रामनगर शहर के लिटिल चैम्प कहे जाने वाले सोमांश इससे पूर्व बॉलीवुड में शो, फिल्में, धारावाहिक, एल्बम और अनेक विज्ञापन भी कर चुके हैं। वह इससे पूर्व कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने‘ शो में नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म ट्रायल पीरियड से वालीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद वह अब तक कई म्यूजिक एल्बम, धारावाहिक, ऐड और कुछ अन्य फिल्मों में भी काम कर चुके है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सोमांश डंगवाल जेनेलिया के साथ नजर आए बॉलीवुड फिल्म ट्रायल पीरियड में