Car Accident In Almora: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई कार, एसएसबी जवान की मौके पर ही मौत, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया…
राज्य में जहां एक ओर दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पाले से दर्दनाक सड़क हादसों में और भी अधिक वृद्धि हो गई है। थोड़ी सी लापरवाही से वाहन रपटकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर 600 फीट गहरी खाई में समा जाने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक एक एसएसबी जवान था। हादसे की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
(Car Accident In Almora) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड -VIDEO: यात्रियों से भरी गाड़ी के ऊपर गिरा विशालकाय देवदार का पेड़,यातायात ठप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के मजखाली निवासी जगदीश चन्द्र पुत्र धनीराम एसएसबी में कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा में थी। बताया गया है कि शनिवार को जगदीश अल्मोड़ा से अपनी कार वाहन संख्या यूके 06 एएफ 5624 से अपने गांव मजखाली लौट रहा था लेकिन जैसे ही उसकी कार द्वारसौं क्षेत्र के सिक्राव वन क्षेत्र में पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 600 फीट गहरी खाई में समा गई जिससे जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जगदीश अपने पीछे दो मासूम बेटियों सहित भरे-पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गया है। उसकी बड़ी बेटी तीन वर्ष की व छोटी बेटी महज दो माह की है।