Republic Day: राजकीय एलएसएम महाविद्यालय की छात्रा तनुजा(Tanuja Khati) खाती आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में होंगी शामिल
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेल के मैदान से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर शिक्षा के क्षेत्र तक आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर देवभूमि उत्तराखंड का मान न बढ़ाया हों। समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक खबर आज राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है। जहां की एक और होनहार बेटी को आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic Day) के अवसर पर राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राजकीय एलएसएम महाविद्यालय की छात्रा तनुजा खाती(Tanuja Khati) की, जो आगामी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने जा रही है। तनुजा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जिले में भी खुशी की लहर है। यह भी पढ़िए:बधाई : देवभूमि की बेटी उड़ाएगी श्रीनगर की वादियों में वायुसेना का फाइटर प्लेन
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय की ओर से राजकीय एलएसएम महाविद्यालय की होनहार छात्रा तनुजा खाती को आगामी गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि तनुजा हाल ही में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिहार की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। बताया गया है कि तनुजा आगामी 31 जनवरी तक इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल चाणक्यपुरी में रहेंगी और यही से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। तनुजा ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। जिनमें डॉक्टर सरोज वर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक नेगी एवं जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा भी शामिल हैं। यह भी पढ़िए:उत्तराखंड में पहाड़िया हुई बर्फ से लदालद, पर्यटक की आई बहार