Tanuja Rawat Indian Navy : 14 साल पहले पिता को खोया मगर ना खोया कभी अपना बुलंद हौसला, रुद्रप्रयाग की तनुजा रावत ने भारतीय नौसेना मे अधिकारी बन दिखाया……
Tanuja Rawat Indian Navy : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके साथ ही समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले की तनुजा रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन भारतीय नौसेना मे हुआ है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की स्निग्धा तिवारी कोलंबिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता कॉन्फ्रेंस में लेंगी हिस्सा
वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा है तनुजा, मां गांव में हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री tanuja Rawat rudraprayag uttarakhand:-
बता दें मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के कालीमठ क्षेत्र के कोटमा की निवासी तनुजा रावत का भारतीय नौसेना में अग्निवीर के तहत एसएसआर में चयन हुआ है। दरअसल तनुजा रावत पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा है जिन्होंने इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों समेत विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। बताते चलें 14 वर्ष पहले तनुजा ने अपने पिता को खोया लेकिन माँ के सहयोग ने तनुजा को कभी कमजोर नही पड़ने दिया। तनुजा की माता आंगनबाड़ी में कार्यकत्री है जिन्होंने अपनी बेटी को किसी चीज की कमी नही होने दी। सामान्य परिवार से आने वाली तनुजा बचपन से कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है जिन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा भी इंस्पायर छात्रवृत्ति से पूरी की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के राहुल पांडे ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
मीडिया से बातचीत में तनुजा बताती है कि जब वह जिला टॉपर बनी थी तो उनसे जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग ने पूछा था कि बड़े होकर वह क्या बनना चाहती है तो उन्होंने डिफेंस में जाने की बात कही थी। तनुजा ने नौ सेना में चयन से पूर्व वायु सेना के लिए भी तैयारी की थी लेकिन 0.9 अंक से उनका चयन नहीं हो पाया था लेकिन अब तनुजा रावत नौसेना की वर्दी पहने नजर आने वाली है। तनुजा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।