Connect with us
UTTARAKHAND news: teacher Soniya Bisht of ganai gangoli cleared USET Exam 2024
फोटो: देवभूमि दर्शन

उत्तराखण्ड

बधाई: पिथौरागढ़ की सोनिया बिष्ट ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा इससे पूर्व कर चुकी LT परीक्षा उत्तीर्ण

Soniya Bisht USET Exam: पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली तहसील के देवराड़ी बोरा निवासी सोनिया बिष्ट ने उत्तीर्ण की U SET की परीक्षा 

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (यू-सेट)-2024 का अन्तिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। गौरतलब है कि यूसेट की परीक्षा 07 जनवरी 2024 को राज्य भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।(Soniya Bisht USET Exam)

यह भी पढ़िए:बधाई: चमोली के मयंक ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा केंद्रीय सेवा सचिवालय में बने अधिकारी

बता दें कि इस परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के कई होनहार युवाओ ने सफलता हासिल की है। सफलता हासिल करने वाली सूंची में एक नाम पिथौरागढ जिले के गणाई गंगोली तहसील के देवराड़ी बोरा निवासी सोनिया बिष्ट का भी शामिल हैं। बता दें कि सोनिया बिष्ट ने यह परीक्षा विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की है। वर्तमान में सोनिया PHD कर रही हैं। बताते चलें कि इससे पहले सोनिया ने L.T की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

यह भी पढ़िए: पिथौरागढ़ की सोनिया बिष्ट L.T शिक्षिका के लिए चयनित अल्मोड़ा में मिली तैनाती

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!