राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कुल मिलाकर जंगली जानवर अब ग्रामीणों के जी का जंजाल बन गए हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्ष की दुखद खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ग्वालगढ़ बीट के जंगल में लकड़ी बीनने गईं पांच महिलाओं पर एक हाथी ने हमला कर दिया। जिससे चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि एक अन्य महिला को हाथी ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घूमने गए बुजुर्ग व्यक्ति को हाथी ने उतारा मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के ध्रुवपुर निवासी लक्ष्मी चौधरी पत्नी सुनील चौधरी, गांव की चार अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। बताया गया है कि जैसे ही वे पांचों जंगल में पहुंचे ही थे कि वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इससे पहले कि वे कुछ सोच समझ पाते हाथी ने लक्ष्मी को सूंड़ में लपक लिया और पटक कर पांव से कुचलकर मार डाला। अन्य महिलाओं ने वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस अफरातफरी में वे चारों भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पटाखे छोड़ कर हाथी को वहां से खदेड़ा। जिसके के बाद लक्ष्मी का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल चारों महिलाओं को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पुलिसकर्मी पर हाथी ने हमला कर उतारा मौत के घाट