दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सवारियों से भरा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत अन्य घायल देखिए विडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के तड़कोट गांव निवासी पंकज सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह शुक्रवार को अपनी कार वाहन संख्या यूके-01-सीए-7601 से काफलीखान की ओर जा रहा था। बताया गया है कि कार में पंकज के साथ ही तड़कोट गांव के ही गोपाल सिंह गैड़ा की पुत्री किरन व नौ वर्षीय पुत्र नंदन उर्फ नंदू भी बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही उनकी कार भनोली रोड पर पलौली के पास एक तीव्र मोड़ पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार गोपाल के पुत्र एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अचानक भर भराकर गिरी पहाड़ी, बाल-बाल बचे यात्री, हाइवे हुआ बंद, देखें विडियो