Pauri tiger attack: रात को शौच के लिए घर से बाहर गए थे सेवानिवृत्त शिक्षक, तभी गुलदार ने कर दिया हमला, घर से 50 मीटर दूर मिला क्षत विक्षत शव…
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। आए दिन किसी भी क्षेत्र से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लॉक क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां सिमली गांव में बाघ ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक को अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों को उनका क्षत विक्षत शव घर से लगभग 50 मीटर दूर गधेरे से बरामद हुआ है। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत के साथ ही शोक की लहर भी व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
(Pauri tiger attack)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के सिमली गांव निवासी रणवीर सिंह एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे। इन दिनों वह अपने घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी बच्चों के पास देहरादून गई थी। बताया गया है कि बीती रात वह शौच करने के लिए जैसे ही घर से बाहर आए तो पहले से घात लगाकर बैठे एक बाघ ने उनपर हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ सोच समझ पाते बाघ उन्हें दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। सुबह काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को उनका क्षत विक्षत शव घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
(Pauri tiger attack)