Uttarakhand new Kendriya Vidyalaya: उत्तराखंड मे चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी, मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी….
Uttarakhand new Kendriya Vidyalaya : केंद्र सरकार ने सभी छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे कैबिनेट बैठक के दौरान मंजूरी मिल गई है। दरअसल इन विद्यालयों में उत्तराखंड के पौड़ी ,टिहरी, कोटद्वार आदि जगहों पर भी केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए मंजूरी दी गई है। उत्तराखंड में 4 नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से दूर दराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को आधुनिक और सुलभ शिक्षा प्रदान हो सकेगी इतना ही नहीं बल्कि विद्यालयों के खुलने से कई शिक्षकों को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली रूट पर BS4 मॉडल की बसें ठप, फिर भी रोडवेज को करोड़ों का मुनाफा….
Uttarakhand new Central School बता दें बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन्हीं ऐतिहासिक फैसलों के चलते देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी मिली। जिसके तहत केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तथा टिहरी जिले के नरेंद्र नगर और मदन नेगी तथा पौड़ी के कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिली है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand home guard उत्तराखंड होम गार्डस को बड़ी सौगात, मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि
new Kendriya Vidyalaya Uttarakhand केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने देश भर में सिविल रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केवी स्कूल तथा एक मौजूद केवी व शिवमोगा जिला, कर्नाटक के विस्तार को मंजूरी दी है ताकि केंद्रीय विद्यालय योजना केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत शिवमोगा की सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ी हुई सुविधा प्रदान की जा सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand bonus DA news: उत्तराखंड कर्मचारियों को मिला बोनस महंगाई भत्ते का तोहफा
uttarakhand Kendriya Vidyalaya news बताते चलें 85 केंद्रीय विद्यालयों को स्थापित करने के लिए 5,872.08 करोड़ की अनुमानित लागत निर्धारित की गई है जिसमें इन स्कूलों में 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी इसके साथ ही यह परियोजना 5388 स्थाई नौकरियों का सृजन करेगी जिससे शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे खासकर पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में छात्रों को आधुनिक और सुलभ शिक्षा प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें- Supreme court job uttarakhand उत्तराखण्ड सुप्रीम कोर्ट में 107 पदों पर निकली भर्ती