CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING: चमोली मे अंशुल ,मानसी की शादी की खूब चर्चाएं, गरीब अनाथ बच्चे बने मुख्य बाराती……
CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस शादी में अंशुल और मानसी ने एक नई मिसाल कायम की आमतौर पर शादियों में रिश्तेदार और दोस्त बाराती बनते हैं लेकिन इस शादी में मुख्य बाराती अनाथ बच्चों को बनाया गया। जिसके चलते शादी में बच्चों को विशेष सम्मान दिया गया और उनके लिए खास व्यवस्था की गई। इस दौरान बच्चे न केवल शादी में शामिल हुए बल्कि उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में उपहार भी भेंट किए गए।
ANSHUL MANSI Bhatt marriage Karnaprayag chamoli बता दें बीते 10 व 11 दिसंबर को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में होटल व्यवसायी रामकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट और मानसी की शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें विवाह की खासियत यह रही की इसमें वर वधू के परिजनों समेत मुख्य अतिथि के तौर पर गरीब और अनाथ बच्चों को बाराती बनाया गया। इसके लिए कर्णप्रयाग के अखिल भारतीय सेवा अभियान हॉस्टल के 40 बच्चे बाराती बने जिनका स्वागत घरातियो ने फूल माला पहनाकर पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ किया। इसके साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े उपहार के तौर पर भेंट किए गए। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Marriage: पहाड़ी लड़की की हुई शादी दुल्हा निकला विशेष समुदाय का…
chamoli viral marriage news इससे पहले भट्ट परिवार में मेहंदी कार्यक्रम के दौरान शराब परोसरे की प्रथा को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाते हुए कॉकटेल के स्थान पर मॉकटेल को तवज्जो दी। इस दौरान उन्होंने मेहंदी में आए मेहमानों को गर्म दूध लेमन हनी टी और हॉट चॉकलेट परोसा। जिसकी शादी समारोह में पहुंचे मेहमानों ने जमकर प्रशंसा की। बताते चले इस पूरे आयोजन पर रामकृष्ण भट्ट ने बताया कि शादी समारोह में महिलाएं युवा और बच्चे अधिक संख्या में पहुंचते हैं जिसमें कॉकटेल का आयोजन होने से लोग शराब के आदी हो रहे हैं जबकि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में लगातार आ रहे हैं इस तरह से सार्वजनिक होते हुए नशे पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है इसलिए कॉकटेल की जगह मॉकटेल रखा गया।