Uttarakhand roadways News Today: लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने उठाया बड़ा कदम, चालक परिचालक को दिए सख्त निर्देश, आदेश भी जारी….
उत्तराखण्ड रोडवेज में लगातार सामने आ रही चालक परिचालकों की लापरवाही की खबरों को देखने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बढ़ा कदम उठाया है। बताया गया है कि यदि उत्तराखण्ड रोडवेज का संचालन करते वक्त अगर ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इतना ही नहीं बस चालक को ₹50000 का जुर्माना भी देना पड़ेगा। बस चालक पर निगरानी रखने की सारी जिम्मेदारी उस बस में तैनात परिचालक की होगी, जो मोबाइल पर बात करते हुए चालक की विडियो बनाएगा। यदि चालक परिचालक की मिलीभगत सामने आती हैं अर्थात कंडक्टर चालक की विडियो नहीं बनाता है तो उसे भी वीडियो नहीं बनाता है तो उसको भी ₹5000 का जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
(Uttarakhand roadways News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज ने रचा नया कीर्तिमान एक दिन में की 3.20 करोड़ रुपये की कमाई
इस तरह उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने कंडक्टर और बस चालकों को नियमों में रहकर बस का संचालन करने की चेतावनी देते हुए नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कई बार चालकों की इसी लापरवाही की वजह से बस में सवार यात्रियों की जान सांसत में पड़ जाती है। इतना ही नहीं यात्रियों द्वारा विरोध करने पर भी ड्राइवर लोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं। इस संबंध में रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बस चलाते समय ड्राइवर के फोन पर बात करते पाए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कंडक्टर ने मोबाइल पर बात करते समय ड्राइवर का वीडियो बनाकर डिपो में शिकायत नहीं की तो उससे भी पांच हजार रुपये की वसूली की जाएगी। आदेश में सभी कंडक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि बस चलाने के दौरान यदि ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात करता है तो उसकी वीडियो बना कर डिपो के सहायक महाप्रबंधक को भेजें। साथ ही इसकी लिखित रिपोर्ट भी करें।
(Uttarakhand roadways News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 300 रूपए कम किया वाल्वो बसों का किराया