Haldwani accident news today : मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत्त सिपाही को तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान चली गई सैनिक की जिंदगी…
Haldwani accident news today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर रोजाना की तरह सैर पर निकले सैनिक की कैंटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना के बाद से सैनिक के परिजन सदमे में है।
मूल रूप से नैनीताल जिले के मोटाहल्दू लाल कुआं निवासी थे पूर्व सैनिक, सुशीला तिवारी अस्पताल में तोड़ दिया दम Lalkuan accident news today:-
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मोटाहल्दू लाल कुआं के निवासी पूर्व सैनिक 59 वर्षीय चंदन सिंह बिष्ट बीते 18 अक्टूबर को रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी इस दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने एक अन्य वाहन को पास देने के चक्कर में कैंटर को किनारे की ओर किया तो तेज रफ्तार कैंटर का साइड मिरर तेजी से सिपाही के सिर पर जा लगा जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया इसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले गए लेकिन 8 दिन बाद भी उनकी हालत में जब सुधार नहीं हुआ तो परिजन उन्हें फिर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।