Uttarakhand weather update today: पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम के बदले मिजाज, कुछ जगहों पर बारिश की बूंदाबांदी शुरू चल रही ठंडी हवाएं……
Uttarakhand weather update today: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते बीते रविवार जहां अधिकांश क्षेत्रों में चटक धूप खीली रही वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए थे। बताया जा रहा है कि आगामी 19 फरवरी तक प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आने वाले हैं जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand rain snowfall alert today बता दें उत्तराखंड में आज शनिवार को मौसम के तेवर बदलते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते आज पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में काले बादल छाए हुए है वहीं कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं जिसके कारण अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं। दरअसल आज उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है हालांकि कुछ जिलों में मौसम साफ है। 17 फरवरी को उत्तरकाशी ,चमोली, पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। जबकि 18 फरवरी को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है लेकिन इसके बाद 19 फरवरी को उधम सिंह नगर हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 3200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather snowfall उत्तराखंड मौसम लेगा करवट, बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी