Uttarakhand Ramnagar nainital news: ढेला नदी में हुआ भयावह हादसा, पानी के तेज बहाव में बही पंजाब के पर्यटकों की कार, नौ लोग थे सवार….
राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर्यटकों की एक कार ढेला नदी में बह गई है। हादसे की खबर से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक कार में नौ लोगों के सवार होने की खबर है। राहत एवं बचाव दल ने अभी तक तीन युवक व एक युवती के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल युवती को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के ढेला गांव में उस समय भयावह हादसा हो गया जब पंजाब नंबर की एक अर्टिगा कार एकाएक ढेला नदी के तेज बहाव में बह गई। इसमें 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं एवं कार सवार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है। बताया गया है कि ढेला गांव के एक रिसार्ट में पंजाब के पटिलाया से 8 पर्यटक रुके थे। इनके साथ दो स्थानीय युवतियां भी थीं। दोनों युवतियों आपस में बहनें बताई गई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग एवं एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी भी जारी है। हादसा शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास हुआ है।
(Uttarakhand Ramnagar nainital news)