Tanakpur to jaipur train: रेलवे ने दीवाली पर दिया कुमाऊं वासियों को खास तोहफा, नेपाल के यात्रियों को भी होगी सहूलियत…..
Tanakpur to jaipur train
टनकपुर से दिल्ली तथा जयपुर का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां जल्द ही टनकपुर से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है। बता दे कि टनकपुर से दिल्ली के लिए एकमात्र ट्रेन पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस पूरे 10 घंटे का समय लेती थी लेकिन इस विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। बताते चलें कि बीते 4 सितंबर को सामाजिक कार्यकर्ता शिवम कश्यप द्वारा अपने साथियों के साथ जन समस्याओं को लेकर रेल कार्यालय इज्जत नगर में वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी हरीश रणतोलिया से बातचीत कर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें पीलीभीत से पूर्णागिरि जनशताब्दी के दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगने के कारण यात्रियों को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया था।
(Tanakpur to jaipur train)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यूपीसीएल ने किया नया ऐप लॉन्च इससे बिल जमा करने पर मिलेगी 1.5 प्रतिशत छूट….
इसके साथ ही दिल्ली जयपुर के लिए अन्य ट्रेन चलने को लेकर मांग की गई थी। बता दें कि यह एक साप्ताहिक ट्रेन रहेगी, जो टनकपुर से शाम 18 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और शाम 19 बजकर 40 मिनट पर पीलीभीत से होते हुए अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। जिसके उपरांत जयपुर से यह ट्रेन उसी दिन शाम को 5 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे टनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से नेपाल कुमाऊं एवं तराई के लोगों को दिल्ली बालाजी खाटू श्याम अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उम्मीद है इस ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
(Tanakpur to jaipur train)
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से जयपुर और धर्मशाला के लिए सीधी बस सेवा हुई शुरू देखें टाइम टेबल