दर्दनाक सड़क हादसे (Bike Accident) में किराना व्यवसाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम, चार बच्चों के सर से उठा पिता का साया..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां एक बाइक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (Bike Accident) से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक एक किराना व्यवसाई था। हादसे की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- दुःखद खबर: डयूटी से लौट रहे उत्तराखंड पुलिस के जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के मंडलखेत निवासी मान सिंह कपकोटी पुत्र त्रिलोक सिंह कपकोटी बीते दिनों बाइक से अपने पैतृक गांव गैनाड़ गए थे। बताया गया है कि गांव से वापस लौटते समय एकाएक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत गहरी खाई में गिर गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मान सिंह एक किराने की दुकान चलाते थे। उनके आकस्मिक मौत की खबर से जहां उनकी उमा बेसुध हो गई वहीं उनके चारों बेटों-बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाईक सवार भाई बहन को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर बहन की मौके पर ही मौत