Rishikesh tehri car accident: 1 मई को होनी थी अमित की शादी, हंसी खुशी सामान खरीदने जा रहे थे दोनों भाई, तभी हो गया दर्दनाक सड़क हादसा, मातम में तब्दील हुई सारी खुशियां….
उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सामने आने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां मुनि की रेती के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में से एक भाई की आगामी 1 मई को शादी होनी वाली थी। इस दर्दनाक सड़क दुघर्टना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब नेशनल हाईवे 58 पर एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में समा गई। इस हादसे की खबर से मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
(Rishikesh tehri car accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया जब एक कार वाहन संख्या यूके-07-बीजी-4377, गूलर से एक किमी आगे अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ फीट गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों की पहचान गुलर पट्टी दोगी निवासी विकास सिंह चौहान पुत्र सूरत सिंह तथा अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह के रूप में हुई है। मृतक दोनों युवक सगे भाई बताए गए हैं। बताया गया है कि अमित का आगामी एक मई को शादी होनी थी, जिसकी खरीददारी के लिए ही दोनों भाई अपने गांव से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। दोनों भाईयों की आकस्मात मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है तथा पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर एवं गिरधारी सिंह पुत्र नानक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल दोनों लोग आपस में दादा और पोती बताए गए हैं। दोनों ने अमित और विकास से लिफ्ट मांगी थी।
(Rishikesh tehri car accident)