champawat road accident news: एक ही गांव बुड़म की रहने वाली थी दोनों छात्राएं, गांव में स्कूल ना होने की वजह से जाती थी 12 किमी दूर, बुधवार को वापस घर लौटते समय हुआ ये दर्दनाक हादसा, परिवार में कोहराम, गांव में पसरा मातम….
champawat road accident news
राज्य के चम्पावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त दोनों छात्राएं, स्कूल से घर लौट रही थीं। इस दुखद खबर से जहां मृतक छात्राओं के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव के साथ ही समूचे क्षेत्र में भी मातम पसर गया है। मृतक छात्राओं की उम्र महज 16-17 वर्ष बताई गई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम मृतक छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पुलिस को भारी पड़ा स्कूटी चला रहे युवक को रोकना, जबरन दौड़ाई स्कूटी चौकी इंचार्ज घायल
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के ग्राम पंचायत बुड़म के सुकनी तोक की 16 वर्षीय बबीता पुत्री हरी सिंह और बुड़म तोक की 17 वर्षीय अनीता पुत्री कुशल सिंह, गांव में स्कूल ना होने के कारण 12 किलोमीटर दूर तलियाबांज स्कूल में पढ़ने जाती थीं। अनीता जहां 10वीं कक्षा की छात्रा थी वहीं कविता नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। बताया गया है कि बुधवार शाम को दोनों छात्राएं जब सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क से अन्य छात्राओं के साथ ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान सड़क के एक मोड़ पर दोनों छात्राएं ट्रॉली से असंतुलित होकर नीचे गिरकर ट्रेक्टर ट्राली के पहिये की चपेट में आ गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस दर्दनाक हादसे में बुरी तरह कुचल जाने से दोनों छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना मिलने पर चल्थी चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने दोनों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, देवप्रयाग जा रहे व्यक्ति पर किया हमला, बुरी तरह ज़ख़्मी