Bageshwar two lane road: जल्द बहुरेंगे कांडा मोटर मार्ग के दिन, किया जाएगा कायाकल्प, बनेगी डबल लेन….
कुमाऊं मंडल के वाशिंदों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को बागेश्वर से जोड़ने वाले कांडा मोटर मार्ग के जल्द ही दिन बहुरने जा रहे हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस मोटर मार्ग पर उड़ियारी बैंड से कांडा तक सड़क को डबल लेन बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 309 के तहत आने वाले इस मोटर के विस्तारीकरण के लिए 348.56 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा इससे पूर्व में कांडा से बागेश्वर तक सड़क को डबल लेन बनाने के लिए 202 करोड़ रुपये की मंजूरी भी प्रदान की थी।
(Bageshwar two lane road)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखण्ड हाईकोर्ट होगा हल्द्वानी शिफ्ट, केन्द्र सरकार ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
बता दें कि बीते रोज केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी ट्विट कर दी थी। इस संबंध में एनएच के अपर सहायक अभियंता प्रकाश आर्या का कहना है कि एनएच 309 में पिथौरागढ़ के रामेश्वर घाट से अल्मोड़ा तक डबल लेन प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त बागेश्वर जिले में उडियारी बैंड से बागेश्वर तक भी डबल लेन सड़क हेतु धनराशि मंजूर हो गई है। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही जल्द ही वन और नाम भूमि के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। जिसके पश्चात निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताते चलें कि वर्तमान में बागेश्वर से पिथौरागढ़ के उडियारी बैंड तक सड़क सिंगल लेन है। जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
(Bageshwar two lane road)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM धामी ने दी बड़ी सौगात प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को बस किराए में 50% छूट