Kanaklata Bisht uk board topper : प्राइवेट ड्राइवर की बेटी व हाई स्कूल की छात्रा कनक लता बिष्ट ने 99% अंक किए हासिल, प्रदेश में प्राप्त किया दूसरा स्थान….
Uttarakhand board topper 2025: उत्तराखंड के इंटरमीडिएट और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें प्रदेश के कई सारे बेटों ने तो बाजी मारी ही है लेकिन इसके साथ ही राज्य की होनहार बेटियों ने भी प्रदेश भर में अच्छे अंक हासिल कर विशेष स्थान प्राप्त किया है। इसी बीच टिहरी जिले की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा कनक लता बिष्ट ने 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़े :पहाड़ में ही पढ़ाई कर गौरव सकलानी बने उतराखण्ड बोर्ड 10वीं के टॉपर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के देवप्रयाग के त्यालनी गांव की रहने वाली व टिहरी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा कनक लता बिष्ट ने 500 में से 495 अंक हासिल कर 99% लाकर प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कनक का कहना है कि मेहनत करने से सब हासिल किया जा सकता है। बताते चले कनक प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ाई किया करती थी। कनक लता पीसीएस से पढ़ाई कर एनडीए में जाना चाहती है हालांकि वकालत भी उन्हें काफी पसंद है इसके साथ ही वो कबड्डी खेल मे भी रुचि रखती है । कनकलता बताती है कि उनके पिता महाजन बिष्ट दिल्ली में प्राइवेट स्तर पर ड्राइविंग का कार्य करते हैं जबकि उनकी माता शकुंतला देवी एसबीआई इंश्योरेंस में सीनियर एजेंसी मैनेजर है। वहीं कनक की बड़ी बहन कोमल आर्मी डॉक्टरी का कोर्स कर रही है जबकि कनक का छोटा भाई अभी 9 वीं कक्षा में पढता है। कनक बताती है कि वो ट्यूशन कभी नहीं गई बल्कि उन्होंने फिजिक्स वाले से सब्सक्रिप्शन लेकर पढ़ाई की। कनक पर्यावरण संरक्षण में भी शौक रखती है। कनक वर्ष 2022 से नई टिहरी में रह रही है। कनक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।