UKSSSC Paper Golu Devta: युवा पहुंचे अल्मोड़ा गोलू देवता मंदिर में अपनी अपनी अर्जियां लेकर, न्याय की लगाई गुहार..
गोलू देवता मंदिर में चढ़ी ये सब घंटियां इस बात का ही प्रमाण है कि उन सभी की अर्जिया सुन ली गई हैं। इसी आस में उत्तराखंड के कुछ बेरोजगार युवा भी अब परेशान होकर गोलू देवता की शरण में आ गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण और विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों के विरोध में पूरे प्रदेशभर में युवाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ युवा बेरोजगार अब इस मुद्दे पर न्याय के देवता की शरण में चले गए हैं। युवाओं ने चितई स्थित प्रसिद्ध ग्वल देवता मंदिर में न्याय की गुहार लगाई। युवाओं ने कुमाऊंनी में अर्जी लिखकर मंदिर में चढ़ाई। उन्होंने लिखा कि हे गोलज्यू अब तुमी न्याय करिया।
(UKSSSC Paper Golu Devta)
यह भी पढिए:उत्तराखंड : सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के लिए शुरू हुई रोपवे सेवा, बेहद सस्ती है रोपवे सेवा
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में स्थित गोलू देवता मंदिर में केवल चिट्ठी भेजने से ही मुराद पूरी हो जाती हैं इतना ही नहीं गुलदस्ता लोगों को तुरंत न्याय दिलाने के लिए भी प्रसिद्ध हैं इस कारण न्याय का देवता भी कहा जाता है।युवाओं के अनुसार युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। रोजगार न मिलने से वे हताश और निराश हैं। उत्तराखंड में नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांटी जा रही है, इससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। युवाओं ने पेपर लीक और विधानसभा भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच, परीक्षा का कैलेंडर जारी करने, घोटाले से प्रभावित आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान करने की भी मांग की। इस मौके पर आशीष पंत, भास्कर भौर्याल, कामेश कुमार, प्रेम कुमार, मनोज भट्ट, लीला देवी, ज्योति भट्ट आदि मौजूद रहीं।
(UKSSSC Paper Golu Devta)