Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Ropeway service started for Siddhpeeth maa Surkanda Devi temple, ropeway service is very cheap

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड : सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के लिए शुरू हुई रोपवे सेवा, बेहद सस्ती है रोपवे सेवा

Surkanda devi Temple Ropeway: अब सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचने के लिए नहीं करनी पड़ेगी चढ़ाई रोपवे के जरिए बेहद सुगम होगा सफर

प्रगति के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड नित नई नई ऊंचाइयां छू रहा है। सड़क, रेल और हवाई सेवाओं के साथ ही राज्य के क‌ई ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर रोपवे सेवा का सफल संचालन भी किया जा रहा है। इनमें से क‌ई धार्मिक एवं पर्यटक स्थल ऐसे भी हैं जहां इन दिनों पहली बार रोपवे सेवा शुरू हो रही है। जी हां.. इसी कड़ी में अब लंबे इंतजार के बाद सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है। रोपवे सेवा शुरू होने से जहां अब भक्तों को सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए डेढ़ किमी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी वहीं उनका यह आरामदायक सफर भी मिनटों में पूरा हो जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि रोपवे में मंदिर तक आने-जाने का किराया 177 रुपये तय किया गया है। बताया गया है कि बीते रोज से शुरू हुई इस रोपवे सेवा के जरिए पहले दिन लगभग 240 श्रद्धालु रोपवे से सफर कर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं।(Surkanda devi  Temple Ropeway)

गौरतलब है कि सुरकंडा देवी मंदिर तक यह रोपवे नवरात्र से पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन विभागीय कार्रवाई में देरी के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था। बता दें कि वर्ष 2015-16 में पीपीपी मोड में सुरकडा देवी मंदिर तक रोपवे बनाने की स्वीकृति मिलने के पश्चात वर्ष 2017 में पार्टनरशिप कंपनी द्वारा रोपवे निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। जो बीते नवरात्र से पहले बनकर तैयार हो पाया था। बताया गया है कि करीब 32 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस रोपवे में 16 डिब्बे लगाए गए हैं। बताते चलें कि 523 मीटर लंबे रोपवे के एक डिब्बे में छह लोग एक समय में सफर कर सकते हैं। रोपवे शुरू होने से जहां यात्रियों को कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की पैदल चढ़ाई से राहत मिलेगी वहीं वह महज पांच से दस मिनट में मंदिर तक पहुंच जाएंगे।

Devbhoomidarshan news portal official WhatsApp group

 

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top