Khatima Tiger Attack News: 11 दिनों के भीतर बाघ ने क्षेत्र के दो लोगों को बनाया अपना निवाला, दहशत में ग्रामीण, परिवारों में मचा है कोहराम…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली स्थानीय ग्रामीणों पर जंगली जानवरों के हमले की खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां खटीमा तहसील क्षेत्र के सुरई रेंज में एक आदमखोर बाघ ने जंगल में घास लेने गए एक युवक को अपना निवाला बना लिया। बता दें कि सुरई रेंज में यह 11 दिनों के भीतर दूसरी घटना है, जिसमें बाघ ने दो ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से बाघ को पकड़ने या मारने की मांग की है। विदित हो कि इसी क्षेत्र में बीते 13 मई को बाघ ने बगुलिया निवासी रोहित को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
(Khatima Tiger Attack News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले की खटीमा तहसील क्षेत्र के बगुलिया गांव निवासी उमाशंकर पुत्र अलगू प्रसाद रोज की तरह बुधवार सुबह भी पशुओं के लिए चारा लेने झाऊपरसा डैम क्षेत्र में गया था। परंतु जब काफी देर तक भी उमाशंकर वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई, जिस पर किसी अनिष्ट की आंशका को देखते हुए परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। बताया गया है कि काफी देर खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों को उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद हुआ। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उमाशंकर अपने पीछे पत्नी ज्ञानी देवी, पुत्री आंचल, अनन्या व पुत्र सुमित को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
(Khatima Tiger Attack News)