Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand roadways driver heart attack during Dehradun to champawat routes

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखण्ड

चम्पावत

उत्तराखंड चलती रोडवेज बस में चालक को पड़ा दौरा, स्कूटी आई चपेट मे

देहरादून (Dehradun) से लोहाघाट जा रही रोडवेज (Uttarakhand Roadways) बस के चालक को अचानक पड़ा दिल का दौरा, सांसत में पड़ी 30 से अधिक यात्रियों की जान..

“जाको राखे साइयॉ,मार सके ना कोई “ यह कहावत उस समय पुनः सत्यार्थ हो गयी, जब उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बस चालक को बस चलाते समय आकस्मिक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उस बस में बैठे सभी यात्रियों की जान सकते मे आ गयी, लेकिन अचेत होने से पहले चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेंडब्रेक लगा दिया जिससे कई यात्रियों की जान बच गई। मामला राज्य के चम्पावत जिले का है जहां बीते बुधवार को देहरादून (Dehradun) से लोहाघाट जा रही एक रोडवेज बस (Uttarakhand Roadways) के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। हालांकि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को शीघ्र रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और बस में सवार यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ITBP इंस्पेक्टर और उनके बेटे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पिता की मौके पर ही मौत

बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बचाई यात्रियों की जान, अचेत होने से पूर्व हेडब्रेक लगाकर रोका बस को:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज की एक बस वाहन संख्या यूके-07-ए-3204 बीते बुधवार को देहरादून से लोहाघाट जा रही थी। बताया गया है कि अभी बस चंपावत के पास खटकना पुल से कुछ दूरी पर पहुँची ही थी कि अचानक बस चालक गिरीश जोशी को दिल का दौरा पड़ गया। इससे बस बेकाबू होने लगी, इस दौरान से बस में सवार 30 से अधिक यात्री सकते में आ गए। बस के एकाएक बेकाबू होने से बस में चीख-पुकार मच गई। बस के परिचालक कुंदन सिंह ने बताया कि अचेत होने से पहले ही चालक गिरीश ने हैंडब्रेक लगा दिया था, इससे बस एक झटके से रुक गई, जिससे बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए परंतु सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी बस की चपेट में आ गई। हालांकि इस दौरान वहॉ कोई हताहत नहीं हुआ। इस संबंध में लोहाघाट के कनिष्ठ स्टेशन प्रभारी विनोद सिंह ने का कहना था कि घटना का पता चलते ही बस को दूसरे चालक के जरिये लोहाघाट तक ले जाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया। बस यात्रियों ने तहे दिल से बस चालक की सूझबूझ की सराहना की है।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर से लखनऊ के लिए उतराखण्ड रोडवेज की दो बसों का संचालन हुआ शुरू

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top