उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौके पर ही मौत
राज्य(uttarakhand) में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अगर जल्द ही इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और अधिक विकराल हो सकती है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य(uttarakhand) के देहरादून जिले से आ रही है। जहां एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है।
यह भी पढ़ें- दो नक्सलियों को ढेर करने वाले उत्तराखण्ड के लाल गणेश को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरा वाहन, आर्मी के जवानों ने किया रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य(uttarakhand) के देहरादून जिले में सोमवार रात को एक वाहन कोरुवा से विकासनगर जा रहा था। जैसे ही वाहन कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चापनू व जजरेड के बीच पहुंचा तो देर रात करीब 11 बजे के आसपास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समां गया। जिससे वाहन चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह को नजदीकी कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान प्रदीप पुत्र जगत सिह कोरुवा एवं सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह कोटी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों: अखबार के एक टुकड़े तक सिमट कर रह गई उत्तराखण्ड के जवान के लापता होने की खबर?
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चार साल पहले तक भीख मांगती थी चांदनी, अब मुख्य अतिथि बन बयां की अपनी दास्तां
