Vijay Kumar Gaur Turkey: जिस होटल में रूका था विजय वह भी हुआ ध्वस्त, चिंतित परिजनों ने शासन प्रशासन से लगाई मदद की गुहार…
बीते छः फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से समूचे विश्व में शोक की लहर छाई हुई है। इस प्राकृतिक आपदा ने जहां एक ओर 11 हजार से अधिक लोगों को काल का ग्रास बना दिया वहीं हजारों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक इनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं, जो तुर्की के विभिन्न इलाकों में फंसे हुए हैं। जिनमें से उत्तराखण्ड का रहने वाला एक युवक लापता बताया गया है। जी हां… राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार गौड़ भूकंप के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक वह 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया था। उनका कहना है कि जिस होटल में विजय रूका हुआ था भूकंप से उसकी इमारत भी ध्वस्त हो गई है। ऐसे में विजय से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि विजय के मोबाइल पर घंटी तो जा रही है परन्तु कोई जबाव नहीं मिल रहा है। उन्होंने तुर्की स्थित भारतीय दूतावास में भी संपर्क साधा लेकिन विजय के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
(Vijay Kumar Gaur Turkey)
यह भी पढ़ें- Ravi Sharma Uttarakhand police: उत्तराखण्ड पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल ने तोड़ दिया दम विभाग में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण निवासी विजय कुमार गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं। बताया गया है कि वर्तमान में विजय का परिवार नेगी चौक कोटद्वार में रहता है। विजय के बड़े भाई अरूण के मुताबिक 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया विजय अवसर नामक होटल में रूका था। उनका कहना है कि छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उक्त होटल ध्वस्त हो गया है। उन्हें समाचार के माध्यम से इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने विजय से संपर्क करने की काफी कोशिश की परंतु कोई सफलता नहीं मिली।
(Vijay Kumar Gaur Turkey)
यह भी पढ़ें- देवप्रयाग हादसा: नहीं मिली लापता भाईयों की खबर, मां हुई बेसुध, पिता लगा रहे थाने के चक्कर
अरूण ने बताया कि विजय के लापता होने की खबर से जहां उसकी पत्नी पिंकी बेसुध है वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। विजय का छः वर्ष का एक मासूम बेटा भी है। अरूण ने कोटद्वार तहसील में विजय के लापता होने की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि विजय से परिजनों की आखिरी बार बात 5 फरवरी को हुई थी। उन्होंने एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर उनके भाई को खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है।
(Vijay Kumar Gaur Turkey)