Uttarakhand water Bill payment: विश्व बैंक परियोजना के तहत घरों में लगाए नए कनेक्शन मे जुड़ी पानी की पुरानी लाइने, 10 से 25 हजार रुपए आ रहा पानी का बिल……
Uttarakhand water Bill payment : उत्तराखंड में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत पानी की नई लाइन और नए कनेक्शन जोड़ने के बाद लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इन नई लाइनों में पुरानी लाइनों को भी जोड़ा गया है जिसके चलते कुछ उपभोक्ताओं को 10 से 25,000 रुपए तक का बिल प्राप्त हो रहा है। नई व पुरानी लाइनों के जुड़ने से उपभोक्ताओं ने बिल असमानता और गड़बड़ी की शिकायत की है वहीं सरकार से उचित समाधान की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की नई योजना, स्मार्ट मीटर लगाने पर मिलेगी बिजली दरों में 4 प्रतिशत छूट
Uttarakhand water Bill charges बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में विश्व बैंक परियोजना के तहत नए कनेक्शन जोड़े गए हैं लेकिन इसमें पुरानी लाइनों को भी जोड़ा गया है जिससे दो लाइनों से पानी लेना उपभोक्ताओं को अब भारी पड़ने लगा है। दरअसल पेयजल निगम की विश्व बैंक परियोजना से उपभोक्ताओं के घरों में लगाए गए नए संयोजनों मे पुरानी लाइन भी जुड़ी हुई मिली है जिसके चलते नए संयोजन से पुरानी लाइनों में पानी जा रहा है जबकि दूसरी लाइन में पानी जाने के चलते मीटर की रीडिंग रफ्तार पकड़ रही है जिसके कारण उपभोक्ताओं के 10,000 से 25,000 तक के बिल आए हैं जो लोगों के लिए आफत बन रहे हैं। बताते चलें बीते दिन पहले बढे हुए बिल को लेकर गौजाजाली क्षेत्र के पार्षद संग लोगों ने बरेली स्थित पेयजल निगम कार्यालय में धरना दिया था इसके बाद पेयजल निगम के महाप्रबंधक की ओर से हल्द्वानी की अधिशासी अभियंता ज्योति पालिनी से जवाब तलब किया गया। वहीं कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि नई परियोजना के तहत उनके पानी के मीटर में सही तरीके से रीडिंग नहीं हो रही है जिससे बिल अनावश्यक रूप से बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में पानी हुआ महंगा, स्मार्ट मीटर पकड़ रहा रफ्तार, चुकाना पड़ रहा अधिक बिल