उत्तराखण्ड में पानी हुआ महंगा, स्मार्ट मीटर पकड़ रहा रफ्तार, चुकाना पड़ रहा अधिक बिल
By
Uttarakhand water smart meter: हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर ने पकड़ी रफ्तार, 20 किलो लीटर पानी खर्च करने पर एक माह में चुकाना पड़ रहा 229 रुपए का बिल…
Uttarakhand water smart meter: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में स्मार्ट मीटर की तकनीक तेजी से अपनाई जा रही है जिसके चलते पानी की खपत का सटीक माप लिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि 20 किलो लीटर की पानी खपत करने पर एक महीने में 229 का बिल आ रहा है जबकि इससे अधिक पानी खर्च करने पर उपभोक्ताओं को अधिक बिल का भुगतान करना पड़ रहा है जिसका असर सीधा जनता की जेबों पर पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर तकनीक के लागू होने से हल्द्वानी में पानी की बर्बादी पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर की वजह से उपभोक्ताओं को सही-सही जानकारी मिलती है कि उन्होंने कितनी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें- देहरादून में लगा प्रदेश का पहला स्मार्ट मीटर, अब आसानी से पता चलेगा कितनी हुई बिजली की खपत
Uttarakhand water Bill rate बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के पैरी अर्बन इलाकों में जल निगम परियोजना इकाई तीन योजनाएं संचालित कर रहा है जिसका उद्देश्य पेयजल संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसके लिए जल निगम ने पानी के अनियंत्रित दोहन को कम करने के लिए तल्ली हल्द्वानी , कुसुमखेड़ा और गोजाजाली मे सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं। जिसके चलते प्रति माह 20 किलोलीटर से कम पानी खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को जल संस्थान के मुकाबले बिल कम देना पड़ रहा है जबकि पानी का अनियंत्रित दोहन करने वालों को कई गुना अधिक बिल चुकाना पड़ रहा है। जल संस्थान के उपभोक्ताओं का तीन माह का पानी का फिक्स चार्ज नई दरों के हिसाब से 1124 है। दरअसल 20 किलो लीटर से अधिक पानी खर्च करने वालों को एक माह का 229 रुपए बिल का भुगतान करना पड़ रहा है जबकि अधिक होने पर उपभोक्ताओं को 16.56 प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसा देना पड़ रहा है जिससे इसका सीधा असर जनता की जेबों पर पड़ रहा है।
बताते चले अभी नगर निगम के सभी वार्डों में पेयजल उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगने हैं। जिसमें वार्ड एक से 33 तक यूआईडीएफ योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जबकि वार्ड 34 से 60 तक उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे पानी का अधिक उपयोग करने के कारण लोगों को बिल का अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज: नशे में धुत कंडक्टर सवारियों के बीच लुढ़ककर बेहोश वीडियो वायरल