उत्तराखण्ड: मौसम विभाग ने इन पांच जिलों में जारी किया अलर्ट, 3 दिन भारी बारिश की आशंका
Published on
By
राज्य में मौसम (Uttarakhand Weather) का कहर अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग द्वारा बीते रोज जारी पूर्वानुमान तो इसी ओर संकेत कर रहा है। जिसमें कहा गया है कि आगामी तीन दिनों तक राजधानी देहरादून समेत राज्य के पांच जिलों के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Rain) हो सकती है। इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा बयान के अनुसार रविवार 19 सितंबर से मंगलवार 22 सितंबर तक राज्य के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश (Barish) होने की संभावना है। इतना ही नहीं अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने की भी आशंका मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जताई गई है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुरू होने लगी बर्फबारी, अब मौसम लेगा करवट
बता दें कि इन दिनों राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान में बादल और धूप के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है। इसी बीच कहीं-कहीं बारिश भी देखने को मिल रही है। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में रोजाना एक से दो बार बारिश हो रही हैं। इससे रात को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली शीतलहर से धीरे-धीरे ठंड में इजाफा होने लगा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का आगामी दो दिनों के लिए पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Uttarakhand weather today news: बीते शुक्रवार को चटक धूप के बाद अब उत्तराखण्ड में पांच दिन...
Uttarakhand Snowfall Update Live: उत्तराखंड में एक बार फिर से बदलेंगे मौसम के मिजाज, आगामी 16...
Uttarakhand weather update alert: प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज हल्की धूप खिलने से हुई दिन...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand weather alert today: देर रात से ही हो रही राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश,...
Uttarakhand Snowfall January 2025: पहाड़ों में लग रही मार्च जैसी तेज धूप, मैदानी इलाकों में पछुआ...