Uttarakhand rain snowfall update: प्रदेश में आज 9 फरवरी से 11 फरवरी तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, बारिश व बर्फबारी अलर्ट…..
Uttarakhand rain snowfall update :
उत्तराखंड मे मौसम में दिन प्रतिदिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते बीते 4 फरवरी को प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश की बूंदाबांदी समेत बर्फबारी का नजारा देखने को मिला था। वहीं अब एक बार फिर से आज 9 फरवरी से 11 फरवरी तक मौसम करवट लेने वाला है जिसके कारण अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है इसके साथ ही गर्मी के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather : उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
uttarakhand weather update today बता दें प्रदेश भर में आज 9 फरवरी से 11 फरवरी तक मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है जिसके चलते कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो प्रदेश के टेंपरेचर में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है जिसके कारण उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों समेत निचले इलाकों में ठंड से राहत नहीं मिलेगी। वहीं फरवरी महीने में पड़ रही जून जैसी गर्मी व धूप से कुछ दिन तक छुटकारा मिलेगा। गौर हो कि इससे पहले बीते 4 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम में जमकर बर्फबारी का नजारा देखने को मिला था जबकि अधिकांश हिस्सों में बारिश की बूंदाबांदी का दौर जारी था। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण आज 9 , 10,11 फरवरी को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand retired employees pension: उत्तराखंड सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बढ़ेगी पेंशन होगा बड़ा फायदा