Uttarakhand Snowfall News live: उत्तराखंड के कई उच्च क्षेत्रों में शुरू हो गई बर्फबारी चल रही हैं बर्फीली हवाएं…
Uttarakhand Snowfall News live: उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठी है आज मंगलवार को मौसम के तेवर बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। अचानक बदले मौसम के चलते प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों समेत निचले इलाकों में भी एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। जबकि बीते सोमवार तक प्रदेश में चटक धूप देखने को मिल रही थी। जिससे अप्रैल मई जैसी गर्मी का आभास हो रहा था ।
यह भी पढ़िए:Uttarakhand weather: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट रहें सावधान!!! आज मंगलवार को औली गंगोत्री धाम बद्रीनाथ ,केदारनाथ, और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है जिसके कारण बर्फीली हवाएं चल रही है अब बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इधर बर्फबारी का पता लगता ही पर्यटक पर्यटन स्थलों की ओर रवाना हो गए हैं जिससे होटल और पर्यटन कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। इसके अलावा राजधानी देहरादून के मसूरी में बारिश की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल रही है । जबकि चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बीते सोमवार की रात से मौसम बदला हुआ है । मौसम विभाग की माने तो पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को उत्तरकाशी चमोली रूद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई थी जबकि टिहरी ,देहरादून, पौड़ी हरिद्वार चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में कहीं कहीं तेज बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।