Uttarakhand Rain News Today: प्रदेश के 13 जिलों में आज गुरुवार को झमाझम बारिश संभावना, मौसम रहेगा सुहाना….
Uttarakhand Rain News Today: गौरतलब हो कि बीते बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्री मानसून की संभावना व्यक्त की गई थी जिसके चलते कुछ जिलों देहरादून, चंपावत, पिथौरागढ़ , बागेश्वर, अल्मोड़ा, पौड़ी और चमोली के कुछ स्थानों पर जरूर झमाझम बारिश रही। बाकी अन्य मैदानी जिलों में बादलों ने डेरा डाला हुआ था। दरअसल मौसम की बदलती इस करवट ने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को एक राहत की सांस लेने दी है जिससे सभी लोगों के गर्मी से मुरझाए चेहरे खिल उठे। इसी बीच एक बार फिर से आज गुरुवार को पूरे प्रदेश के कई सारे स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है जिसके चलते तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है।
Uttarakhand Weather Update: बता दें बीते बुधवार को हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी है। वहीं आज गुरुवार को भी उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल में स्थित उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कई स्थानों पर तेज बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकेगी और आंधी तूफान की भी आशंका जताई गई है जबकि कुमाऊं मंडल के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कई स्थानों पर तेज बारिश आएगी। टिहरी, पौड़ी ,देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर ,नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में सामान्य वर्षा के साथ बिजली चमकने और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
जानें आगामी 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आज गुरुवार को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत ,नैनीताल अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने समेत तीव्र व मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा वहीं झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। जबकि शुक्रवार 21 व शनिवार 22 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर मे कहीं – कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। रविवार 23 जून को उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी ,देहरादून पौड़ी , पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा चंपावत ,नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है जबकि हरिद्वार मे मौसम शुष्क रहेगा। बात अगर मानसून की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून 24 या 25 जून को अपनी दस्तक दे सकता है। दरअसल आईएमडी ने 22 जून तक मानसून के उत्तर प्रदेश में पहुंचने की संभावना जताई है।