Connect with us
Uttarakhand weather in June
सांकेतिक फोटो

UTTARAKHAND WEATHER

Uttarakhand weather in June: उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी.

Uttarakhand weather in June: प्रदेश के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में 19 जून को बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत…….

Uttarakhand weather in June: उत्तराखंड के मैदानी व पर्वतीय इलाकों मे पड़ने वाली भीषण गर्मी से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे है जिसके चलते लोग 18 जून को आने वाले प्री मानसून की बारिश से आस लगाए बैठे हैं। दरअसल प्री मानसून के आने से पहले आसमान पूरी तरह से प्रदेश में सिर्फ आग बरसा रहा है जिससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है लेकिन इसी बीच अब पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाके के लोगों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक अगले दो दिन बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान चिलचिलाती गर्मी से लोगों को थोड़ा छुटकारा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जून में 121 साल बाद तापमान पहुँचा 42 पार, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम??

Uttarakhand monsoon rain बता दें मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है जिससे हर कोई परेशान है। मई के बाद जून में पड़ने वाली रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है लेकिन इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राहत की खबर सामने आ रही है कि अगले दो दिन बाद प्रदेश में प्री मानसून दस्तक देने वाला है जिसके चलते झमाझम बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल अल्मोड़ा ,चंपावत, बागेश्वर के कुछ इलाकों में 19 जून को तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है जबकि अन्य जिलों में कहीं – कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। जिससे मैदान से लेकर पहाड़ तक के तापमान में गिरावट आएगी वहीं गर्म हवाओं से भी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम सूरज उगलेगा आग या होगी झमाझम बारिश

25 के आस- पास जम कर बरसेगा मानसून:-

उत्तराखंड में करीब 6 वर्ष बाद मानसून के अपने तय समय में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस बार 20 से 25 जून के बीच मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है जबकि बीते 6 सालों की बात करें तो मानसून के पहुंचने में विलंब ही होता आया है। अगर 2021 की बात की जाए तो उस समय मानसून ने 18 जून को ही अपनी दस्तक दे चुकी थी। इस बार पड़ रही भीषण गर्मी से राहत के लिए पहले प्री मानसून कुछ इलाकों में बरसने वाला है। इसके पश्चात मानसून अपनी दस्तक देकर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश करवाने वाला है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 18 जून से बरसेगा प्री मानसून, होगी झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!