Connect with us
Uttarakhand news: woman Anandi Devi murder case in Pithoragarh, husband burnt dead body.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेज वारदात महिला की हत्या कर, शव फूंका पति हिरासत में

Pithoragarh women Murder Case: नृशंस हत्याकांड से दहला पहाड़, पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से हत्याकर उतारा मौत के घाट, फिर किया शव को जलाकर सबूत नष्ट करने का प्रयास…

आमतौर पर शांत समझें जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है। खासतौर पर पारिवारिक कलह एवं दहेज हत्या की खबरें लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक पति ने न केवल अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी बल्कि उसके शव को जलाकर सबूत नष्ट करने का भी प्रयास किया है। मानवता को कलंकित करने वाले इस नृशंस हत्याकांड की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतका की मासूम बेटी का भी रो-रोकर बुरा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के मायके वालों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ 302, 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में भी ले लिया है।
(Pithoragarh women Murder Case)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा बहन के घर से वापस लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रियासी गांव निवासी आनंदी देवी का विवाह पांच वर्ष पूर्व चंडाक क्षेत्र के छेड़ा गांव निवासी किशन कुमार के साथ हुआ था। बताया गया है कि शादी के बाद से ही किशन, आनंदी को दहेज के लिए परेशान करता था। जिस कारण आनंदी बीते तीन माह से मायके में रह रही थी। परिजनों के मुताबिक बीते 20 जुलाई को किशन, अपनी पत्नी आनंदी और तीन साल की बेटी अराध्या को लेकर गया था। उसने दोनों को शाम तक रियासी गांव पहुंचाने की बात कही थी। परंतु जब दोनों मां बेटी शाम तक गांव नहीं पहुंचे तो आनंदी की मां सुनीता ने अपने दामाद किशन से इस बारे में‌ बात की। परंतु उसने कहा कि वह दोनों को‌ गांव की ओर भेज चुका है। जिस पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू‌ की। उधर दूसरी ओर, चैंसर गांव से दूध देने बाजार जा रहे लोगों को कुनीगाड़ के पास एक शव जलते हुए दिखाई दिया, जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने शव पर पानी डालकर आग बुझाई। अधजले शव की शिनाख्त आनंदी के रूप में हुई है।
(Pithoragarh women Murder Case)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड :विवाहिता ने सरयू नदी में लगाई छलांग शव हुआ बरामद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!