Young uttarakhand Cine Awards : उत्तराखंड यंग सिने अवार्ड ने नियो फरस्वाण को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तथा सौरव मैठाणी को सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए किया गया सम्मानित …….
Young uttarakhand Cine Awards : उत्तराखंड यंग सिने अवार्ड ने नियो फरस्वाण को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार तथा सौरव मैठानी को सर्वश्रेष्ठ गायक के सम्मान से नवाजा है। जो उन्हें उनकी विशेष उपलब्धि के लिए दिया गया है। दरअसल यह पुरस्कार उत्तराखंड के युवाओं को सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिया जाता है जो नए और उभरती हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है। उत्तराखंड यंग सिने अवार्ड्स का इस वर्ष बड़ी ही धूमधाम से आयोजन किया गया जहां पर कई कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें- गायिका ममता आर्या UFMA द्वारा मैं पहाड़न गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका की श्रेणी में नामांकित
Neo farswan best director award बता दें बीते शनिवार को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड के 12 वें संस्करण का दिल्ली के नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया था। जिसके तहत वर्ष 2023 में उत्तराखंड क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। जिसमें मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड के पिंडर घाटी के जुनेर गांव के निवासी नियो फरस्वाण को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। दरअसल इस सम्मान के लिए उन्होंने सुरीला गीत के लिरिक्स कलाकार प्रदीप फरस्वाण व पूरी टीम का आभार जताया। बताते चलें नियो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जुनेर गांव से प्राप्त की है तत्पश्चात उन्होंने देहरादून से आगे की पढ़ाई पूरी की और अभी वह उत्तराखंड की लोक धुन लोकगीतों और संस्कृति पर शोध कर रहे हैं। जिसके चलते वर्तमान में नियो अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे है। नियो की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं उनके परिवार सहित दूरस्थ गांव जुनेर मे खुशी का माहौल है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़वाली फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ रिलीज, पहाड़ी खानपान रीति-रिवाज आए नजर
सर्वश्रेष्ठ गायक के खिताब से नवाजे गए सौरव मैठाणी saurav maithani best singer award:-
उत्तराखंड के लोक गायक सौरव मैठाणी को सर्वश्रेष्ठ गायक के खिताब से सम्मानित किया गया है जो उन्हें “मैं पहाड़ों को रैबासी तू दिल्ली रोण वाली” बेहद प्रसिद्ध गीत के लिए मिला है। दरअसल उनके इस गीत ने उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के लोगों को अपनी धुन पर झूमने के लिए मजबूर किया है। बताते चलें उत्तराखंड सिने अवार्ड के 12 वें संस्करण में 5 हजार से अधिक दर्शकों ने प्रतिभाग किया था। इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड सिने अवार्ड उत्तराखंड संगीत, फिल्म जगत में लोक कलाकारों के लिए लंबे समय से सम्मान के लिए भव्य आयोजन करता आ रहा है।