Almora roadways bus accident: रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम, छिन गया मां का इकलौता सहारा…
Almora roadways bus accident
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक अनियंत्रित रोडवेज बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक युवक एक सफाई कर्मचारी था। इस दर्दनाक हादसे से जहां मृतक सफाई कर्मचारी के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे वाल्मीकि में शोक के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा अल्मोड़ा नगर के लोअर माल रोड स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे में घटित हुआ है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भयावह सड़क हादसा, दो कारों की भीषण भिड़ंत, 2 लोगों की गई जिंदगी
almora road accident news
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को एक रोडवेज बस वाहन संख्या यूके-07- ए-4449, दिल्ली से बागेश्वर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस माल रोड पर पहुंची तो अचानक खराब हो गई। जिस पर अल्मोड़ा वर्कशॉप से एक तकनीकी कर्मचारी को बस को ठीक करने के लिए भेजा गया। बस के ठीक होने के बाद जैसे ही चालक कृपाल सिंह उसे लेकर आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए निकला तो वर्कशॉप ले जाते समय बस आईएसबीटी गेट से टकरा गई और फिर दुबारा बंद हो गई। बस चालक उसे दुबारा स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा, तभी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और तेजी से ढलान की तरफ जाने लगी। देखते ही देखते बस ने आसपास खड़ी तीन बसों को भीषण टक्कर मार दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान एक बस के पास सफाई कर रहे कर्मचारी को भी अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया और बस के पिछले टायर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सफाई कर्मचारी की पहचान एनटीडी निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र स्व. शिवचरण के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह दो महीने पहले ही वर्कशाप में ठेके के तहत वाहनों की सफाई कार्य में लगा था। मृतक अपनी मां का इकलौता सहारा था। उसकी अकस्मात मौत की खबर से उसकी मां का रो-राेकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की गई जिंदगी