Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Ashish Kaluda of Pratapnagar tehri garhwal died in dehradun rain barish news today
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखण्ड: बरसाती नाले की चपेट में आने से ग‌ई युवक की जिंदगी, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

Dehradun news today : उफानी नाले को पार करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नाले की चपेट में आने से बहा युवक, झाड़ियों में फंसा मिला शव…

Dehradun news today: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर आए हैं जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। अक्सर उफानी नालों को पार करने के दौरान कई सारे अनचाहे हादसे घटित हो जाते हैं जो लोगों को मौत के मुंह में धकेल देते है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां पर नाला पार करते समय एक युवक उफानी नाले की चपेट में आकर तेज बहाव में बह गया। जिसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ है।

यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के 22 वर्षीय युवक की गई जिंदगी तीन बहनों का था इकलौता भाई …

Dehradun rain news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले की प्रतापनगर तहसील क्षेत्र के गोलानी गांव निवासी 34 वर्षीय आशीष कलूड़ा, वर्तमान मे देहरादून के शंकरपुर में रहते थे । वह बीती रात 10:30 बजे अपने दो अन्य साथियों शकुन पंवार और विपिन प्रसाद के साथ सेलाकुई स्थित रामपाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ड्यूटी कर अपने कमरे की ओर शंकरपुर के लिए बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे लेकिन तभी इस दौरान मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते रास्ते पर ही युवक की बाइक अचानक खराब हो गई। इसके बाद तीनों ने बाइक एक घर में खड़ी कर दी और पैदल कमरे की ओर जाने लगे लेकिन भारी बारिश के चलते कैंचीवाला में रामखाला नाला उफान पर था जिसके कारण तीनों सावधानी पूर्वक नाले को पार करने लगे। आशीष के दोनों साथियों ने नाले को पार कर लिया था लेकिन जब तक आशीष नाले को पार कर पाते तब तक वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।

यह भी पढ़िए यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भारी बारिश से गिरा मकान, मलबे में दब कर गर्भवती महिला की गई जिंदगी

Dehradun rain barish today इसके पश्चात आशीष के दोनों साथियों ने उसे खोजा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को देनी चाही मगर तब उन्हें ध्यान आया कि उन दोनों ने तो अपने फोन पॉलिथीन में पैक कर आशीष को दिए थे जो उसी के साथ बह गए। तब इस घटना की जानकारी दोनों ने बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम समेत अन्य विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दोपहर को आशीष का शव चोरखाले मे झाड़ियां में फंसा मिला। मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top