साल 2020 में निवेदिता कार्की(Nivedita Karki) ने स्वीडन में गोल्डन गर्ल अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था, अब हरियाणा में आयोजित यूथ गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप(Boxing Championship) में स्वर्ण पदक जीत कर राज्य को गौरान्वित किया
उत्तराखंड की होनहार बेटियाँ आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे आप बड़े बड़े अनुसंधान केन्द्र ले लीजिए या फिर भारतीय सेना या फिर हो फिल्मी दुनिया। तो फिर खेलकुद की दुनिया में कैसे राज्य की बेटियाँ पीछे रह सकती हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड के रणुवा गांव की मुक्केबाज निवेदिता कार्की (Nivedita Karki) की जिन्होंने सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित यूथ गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। जहां उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है वहीं उन्हे बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि इससे पहले साल 2020 में मुक्केबाज निवेदिता कार्की ने बोरोस (स्वीडन) में आयोजित गोल्डन गर्ल अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप(Boxing Championship) में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा सितंबर 2019 तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता कार्की 46-48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक, दो से सात सितंबर 2018 तक नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित सब जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
यह भी पढ़े – राष्ट्रीय स्तर के बाद अब पिथौरागढ़ की निवेदिता ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक
जानकारी के अनुसार सोनीपत (हरियाणा) में 20 से 23 जुलाई तक आयोजित यूथ गर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निवेदिता ने 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरान्वित किया। बता दें कि प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निवेदिता ने मध्य प्रदेश की किरन को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने झारखंड की तेजस को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में निवेदिता ने चंडीगढ़ की नेहा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश पाया।इसके साथ ही फाइनल मुकाबले में निवेदिता ने हरियाणा की गीतिका को तीन-दो से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड- बबीता रावत ने स्वरोजगार की जगाई ऐसी अलख कि डीएम वंदना ने भी किया सम्मानित