Preeti Bhandari Cricket Team: अल्मोड़ा जिले की प्रीति भंडारी का चयन हुआ प्रांतिय क्रिकेट टीम में परिजनों के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर
राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा कर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही हैं। सरकारी, गैर सरकारी सैन्य क्षेत्र हो या खेल का मैदान सभी में उत्तराखंड की बेटियां सबसे आगे हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य का नाम भी गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर की रहने वाली प्रीति भंडारी की। जिसका चयन क्रिकेटर एकता बिष्ट के नेतृत्व में खेले जाने वाले बीसीसीआई के सीनियर वुमन्स टी-20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में हुआ है। बता दें कि इससे पहले प्रीति भंडारी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर उत्तराखंड टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। उनकी इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है ,वहीं क्षेत्र तथा पुलिस विभाग में भी खुशी की लहर है।(Preeti Bhandari Cricket Team)
यह भी पढिए:बधाई: अल्मोड़ा की एकता बिष्ट को मिली उत्तराखंड महिला टी- 20 टीम की कमान
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रीति भंडारी मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर क्षेत्र के भंडारगांव निवासी गिरीश सिंह भंडारी की पुत्री है। प्रीति चार बहनों तथा एक भाई में सबसे बड़ी है। बताते चलें कि प्रीति ने अपने भाई प्रताप सिंह भंडारी के साथ अल्मोड़ा में रहकर बीकॉम की पढ़ाई पूर्ण की। इसके साथ ही भाई के मार्गदर्शन पर क्रिकेट कोच लियाकत अली से प्रशिक्षण लेकर कॉलेज क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। अभी वर्तमान में प्रीति काशीपुर कोतवाली में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। प्रीति की इस सफलता से पुलिस विभाग के साथ ही क्षेत्र एवं राज्य में खुशी की लहर है।
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड के लिए मैच खेलेंगी सुपई गांव की रितिका, सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन